GST Council Meeting: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बीते दिनों GST काउंसिल की 55वीं बैठक की…बैठक के बाद वित्त मंत्री ने बताया… किस तरह के सामान पर टैक्स कम किया गया है और किन चीजों पर बिलकुल खत्म कर दिया गया है…और इसका फायदा आम आदमी को मिलेगा…क्योंकि टैक्स कम होगा…तो उस सामान को खरीदने में पैसे कम खर्च होंगे…तो समझिए क्या क्या सामान अब से सस्ते हो गए हैं.पहले नंबर पर है…फॉर्टिफाइड चावल के कर्नेल्स पर GST (GOODS SERVICES TAX) घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है.