California Wildfire: एक हफ्ते से ज्यादा वक्त हो गया है…अमेरिका का शहर लॉस एंजेलिस धधक (los angeles fire) रहा है… हवा में घुटन…आग का गुबार…शहर में धुआं ही धुआं है… अमेरिका के शहर लॉस एंजलिस (los angeles) को कौन नहीं जानता… हालीवुड की वजह से ये शहर हर किसी के जहन में है… 3 लाख 21 हजार के एकड़ में बसे इस शहर की कुल आबादी 38 लाख है… हालीवुड के तमाम नामी सितारों के आलीशान घर यहीं पर मौजूद हैं… और यही जगह पिछले एक हफ्ते से जल रही है… आग की तबाही आप ऐसे समझ सकते हैं.