Iran Israel News: अमेरिका और इजरायल के खिलाफ अब फतवा जारी हो चुका है.क्या होता है फतवा जारी होना, क्या सारे इस्लामिक देश एकजुट हो गए हैं?क्या इतिहास में पहले भी फतवे निकल चुके हैं?आज के जनसत्ता मुद्दा समझें एक्सप्लेनर में हम फतवा जारी करने से लेकर इस्लामिक देशों की इस रणनीति को समझने की कोशिश करेंगे.