अमेरिका को अपना नया राष्ट्रपति मिलने वाला है…नाम है डोनाल्ड ट्रंप…सभी होने वाले नए राष्ट्रपति के बारे में जानना चाहते हैं…इसलिए आज के वीडियो में आपको बताएंगे…ट्रंप के पास कितनी दौलत है…कहां से आई इतनी सारी दौलत सबकुछ?अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर दुनियाभर की नजर रही…नतीजे रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप के फेवर में आए…और क्लियर हो गया अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति ट्रंप ही बनेंगे…ट्रंप ने डेमोक्रेट पार्टी की ऱाष्ट्रपति उम्मीदवार कैमला हैरिस को चुनाव हराया.