भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड यानी BCCI ने खिलाड़ियों की इंजरी से निपटने के लिए एक बड़ा फैसला लिया… अब खिलाड़ियों के सेलेक्शन का आधार यो-यो टेस्ट (Yo-Yo Test) के अलावा डेक्सा (DEXA) भी होगा… अगर डेक्सा स्कैन (DEXA Scan) में कोई समस्या आती है तो खिलाड़ियों का सेलेक्शन नहीं किया जाएगा…
