एक तरफ दिल्ली में मानसून सत्र चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ सियासी मुहल्लों में खबरें महाराष्ट्र की सीएम कुर्सी को लेकर हैं. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे इन दिनों दिल्ली में डेरा डाले बैठे हैं. वो अकेले नहीं है उनके साथ उनके सांसद भी मौजूद हैं. वहीं उद्धव ठाकरे भी इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर दिल्ली में है. विपक्षी प्रमुख कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी दिल्ली में ही हैं. अब ये सारी बातें कईं अटकलों को जन्म देती हैं.