महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर से बड़ा बदलाव हुआ है.चाचा शरद पवार के साथ बगावत करते हुए अजित पवार बीजेपी-शिवसेना सरकार में शामिल हो गए हैं. अजित पवार महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री बन गए हैं. दावा किया जा रहा है कि अजित पवार के साथ NCP के 30 विधायक है. इसपर विभिन्न पार्टियों के नेताओं के बयान सामने आए हैं। इनमें बीजेपी नेताओं समेत एनसीपी चीफ जैसे कई राजनीतिज्ञों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं। आईए सुनते है राजनीतिज्ञों की प्रतिक्रियाएं हैं।