Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बैठक के दौरान कई तरह की चर्चा हुई। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने औपचारिक रूप से लोकतांत्रिक प्रक्रिया शुरू कर दी है. उन्होंने कहा, ”आज हमने औपचारिक रूप से लोकतांत्रिक प्रक्रिया शुरू की और कई तरह की चर्चाएं हुईं…यह एक सतत प्रक्रिया है। ये एक-दो दिन में खत्म नहीं होगा… एक तरफ वो लोग हैं जो झूठ बोलते हैं और पिछले 18 साल से मध्य प्रदेश की जनता को लूट रहे हैं और दूसरी तरफ हमारी पार्टी और पार्टी के नेता के ‘वचन’ हैं कमलनाथ…स्क्रीनिंग कमेटी के बाद ये मामला केंद्रीय चुनाव समिति के पास जाएगा और केंद्रीय चुनाव समिति ही अंतिम फैसला लेगी…”