Maldives-India Controversy: पीएम नरेंद्र मोदी (pm modi) के लक्षद्वीप (lakshadweep) दौरे के बाद मालदीव (maldives) के तीन उप मंत्रियों की टिप्पणियों के बाद सोशल मीडिया पर मामले (maldives news) ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले (maldives controversy) में एनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला (farooq abdullah) ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर विवाद (maldives vs lakshadweep) के पीछे की वजह क्या है। कहीं ये विवाद भारत में हिंदू मुसलमानों के बीच बढ़ रही नफरत के कारण तो नहीं है।