हरियाणा चुनाव 2025 (Haryana Election 2025) को लेकर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आरोप लगाया है कि चुनाव से पहले 3.5 लाख वोटर्स के नाम काटे गए। उन्होंने चुनाव आयोग (Election Commission) पर गंभीर सवाल उठाए। वहीं, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी देश को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। इसके साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने कहा कि वोट चोरी नहीं, सरकार चोरी हुई है।
