Kanchanjunga Express Accident: पश्चिम बंगाल (west bengal) के न्यू जलपाईगुड़ी (new jalpaiguri) में एक मालगाड़ी और सियालदाह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस (kanchanjunga express) में भिड़ंत हो गई…. बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस (kanchanjanga express) को पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मारी…, जिसके बाद ट्रेन की बोगियां कई फीट हवा में उछल गईं. लेटेस्ट जानकारी (train accident news) के मुताबिक, कई सारे लोगों की इस हादसे (train hadsa) में मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल है…प्रशासन लगातार मौके पर बचाव कार्य चला रहा है… और बताया जा रहा है. .. कि कटर से रेल के डब्बों को काटकर निकाला जा रहा है.. आपको बता दें… पिछले साल ओडिशा में हुए रेल हादसे की तरह ही इस बार भी एक ट्रैक पर दो गाड़ियों के आने से बहुत बड़ा हादसा (west bengal hadsa) हुआ था… . और उस हादसे में 200 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई थी…
