UP Flood 2024: Pilibhit में 110 गांव की बिजली गुल, बाढ़ (up flood) के दौरान पारेषण के 132 केवीए विद्युत उपकेंद्र परिसर के साथ नगरीय विद्युत उपकेंद्र में भी जलभराव (flood in pilibhit) हो गया था। इसके चलते पूरे तहसील क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी। नगरीय विद्युत उपकेंद्र परिसर से बाढ़ का पानी (flood) हट जाने और खराब मशीनों के सही हो जाने के बाद भी 110 गांव के लोगों को अब तक बिजली नहीं मिली है। इसके आलावा गांव में पानी के बढ़ते स्तर (pilibhit flood) ने जीवन जापान अस्त व्यस्त कर दिया हैं कहीं खेत उजड़े तो कहनी माकन, सुनिए यहां लोग क्यों कर रहे हैं पलायन। UP news
