उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में बीते कुछ दिनों से पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण तेज आंधी, बारिश और बिजली गिरने की घटनाएं देखने को मिलीं। इस बदलाव ने जहां गर्मी से कुछ राहत दी, वहीं कई जगहों पर जनजीवन पर असर पड़ा। अब मौसम विभाग के अनुसार यह पश्चिमी विक्षोभ पूर्व की ओर बढ़ गया है और यह मध्य से ऊपरी क्षोभमंडलीय स्तरों पर एक द्रोणिका (ट्रफ लाइन) के रूप में सक्रिय है।