Delhi- NCR Weather Weather News: दिल्ली एनसीआर(delhi ncr) में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। शनिवार सुबह से ही दिल्ली-नोएडा(delhi ncr) और गाजियाबाद(gaziabaad) के कई इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग(mausam vibhag) की ओर से दो दिन का अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी(imd weather forecast) के मुताबिक आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर मौसम के तूफानी रहने की उम्मीद है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज तूफानी हवा और बिजली के साथ अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश (Very Heavy rainfall) होने की संभावना है. 7 जुलाई को कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, तटीय कर्नाटक, पूर्वी राजस्थान, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, उप-हिमालय पश्चिम बंगाल, सिक्किम(Konkan, Goa, Central Maharashtra, Gujarat, Karnataka, Eastern Rajasthan, Assam, Meghalaya, Democratic States, Sub-Himalayan West Bengal, Telangana) और उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है.