Heavy Rain Alert: दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से जारी भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा था। अप्रैल के आखिरी सप्ताह में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया था, जिससे आम जनजीवन पर असर पड़ा। गर्म हवाओं और तेज धूप के कारण लोगों को दिन में बाहर निकलना मुश्किल हो गया था। लेकिन अब मौसम में राहत देने वाला बदलाव देखने को मिल रहा है। 29 अप्रैल की सुबह से ही ठंडी हवाएं चल रही हैं और आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है।