देश के उत्तर और मध्य भागों में गर्मी ने एक बार फिर तेज रफ्तार पकड़ ली है। दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। दोपहर के समय लू जैसी स्थिति बन रही है, जिससे लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए हीटवेव अलर्ट जारी किया है और दोपहर 12 बजे से 4 बजे के बीच बाहर न निकलने की सलाह दी है। शनिवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर सैकड़ों यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा, क्योंकि 450 से अधिक उड़ानें देरी से चल रही थीं और भीड़भाड़ के कारण कई उड़ानें रद्द कर दी गई थीं। दोपहर से स्थिति में सुधार आना शुरू हुआ।
