नए साल से पहले ही हाड़ कंपाने वाली सर्दी की दस्तक हो गई है…शीतलहर, कोहरे के बाद अब बरसात होने से दिल्ली समेत उत्तर भारत के कईं राज्यों में ठंड जोरशोर से पड़ रही है…वेस्टर्न डिस्टर्ब का असर अब राजस्थान के कई जिलों में रविवार रात से ही दिखने लगा है…बीकानेर और श्रीगंगानगर में रात से ही रुक रुककर बारिश हो रही है…दिल्ली में भी तड़के सुबह से ही बूंदाबांदी शुरु हो गई…उधर पहाड़ी राज्य उत्तराखंड, हिमाचल में बर्फबारी एक बार फिर से शुरु हो गई है.