राजधानी दिल्ली समेत देशभर के मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने जा रहा है। भले ही अप्रैल के शुरुआती 15 दिन भीषण गर्मी वाले रहे हों, लेकिन अब कुछ दिन हल्की राहत मिलने के आसार हैं। इस बीच मौसम विभाग ने आज के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि आज देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम बदला हुआ रहेगा। उत्तर भारत में गर्मी और लू की स्थिति बनी रहेगी, जबकि दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मध्य भारत और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है।
