Wayanad Landslide: वायनाड जिले की पहाड़ियों में हुए विनाशकारी भूस्खलन (Wayanad Landslide) को करीब 48 घंटे हो चुके हैं। मंगलवार की सुबह त्रासदी की चपेट में आया मुंडक्कई गांव एक भूतहा गांव बन गया। यहां के लगभग सभी लोग मर चुके हैं। कई अन्य लापता हैं। अगर कोई बच भी गया है तो उनके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन (Wayanad Rescue Operation) जारी है।
