Khargone Violence Case : मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) के खरगोन में श्रीराम शोभायात्रा पर हुआ पथराव… रविवार शाम को तालाब चौक के पास हुई हादसा.. उपद्रवियों ने 30 से ज्यादा दुकानों और मकानों के आग के हवाले कर दिया… रात करीब 9 बजे जाकर मामला शांत हुआ लेकिन फिर देर रात 12 बजे हिंसा भड़क गई… हादसे के दौरान कुछ घरों में लूटपाट भी की हई… इससे 70 से अधिक परिवारों को घर छोड़कर दूसरी जगह जाना पड़ा… इस पूरे मामले पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है… सीएम ने कहा किसी दबंगई को नहीं छोड़ेंगे, जिन्होंने पत्थर चलाए, संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, उनसे सार्वजनिक या निजी संपत्ति के नुकसान की वसूली भी करेंगे… आइये सुनते हैं बीजेपी BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) का इस पूरे मामले पर क्या कहना है…