INS Vikrant की कहानी समूचे भारत के एकजुट प्रयास की कहानी है… देश के अलग-अलग हिस्सों की कंपनियां एकसाथ आईं… अलग-अलग राज्यों के इंजिनियर्स कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) में जुटे… आईएनएस विक्रांत को बनाने में सीधे तौर पर CSL के 2,000 कर्मचारी शामिल हुए… स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर के सपने को साकार करने में इनके अलावा 13,000 और लोगों की मेहनत भी लगी है… आइये देखते हैं INS Vikrant अंदर से कैसे देखता है