IPS Meeran Borwankar Book on Ajmal Kasab: 26/11 के आतंकी हमले (26/11 Terrorist Attacks) के अभियुक्त आतंकी अजमल कसाब (Ajmal Kasab) को क्या मुंबई की जेल (Mumbai Jail) में बिरयानी खिलाई जाती थी? पिछले कई सालों से ये सवाल देशभर में उठता रहा है। बीजेपी (BJP) इस मुद्दे पर कांग्रेस (Congress) के ऊपर तुष्टिकरण का आरोप भी लगाती रही है। मगर अब महाराष्ट्र काडर (Maharashtra Cadre) की पूर्व आईपीएस अधिकारी मीरां बोरवणकर (IPS Meeran Borwankar ) ने अपनी किताब ‘कमिश्नर मैडम’ (Commissioner Madam) में कसाब की सजा को लेकर उठने वाले सभी सवालों से पर्दा हटाया है। अपनी किताब में मीरां ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) पर भी सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। गौरतलब है कि रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) की फिल्म ‘मर्दानी’ (Mardani) का किरदार आईपीएस बोरवणकर (IPS Borvankar0 पर भी आधारित था।