Trump vs Putin: वाशिंगटन और मॉस्को के बीच चल रहा तनाव (US Russia Tension) सोमवार को और बढ़ गया जब रूस ने ऐलान किया कि वह अब मध्यम और छोटी दूरी की परमाणु मिसाइलों (Russian Missiles) की तैनाती पर लगी अपनी खुद की रोक (moratorium) को खत्म कर रहा है। यह फैसला तब आया है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रूस से बढ़ते परमाणु खतरे के जवाब में दो अमेरिकी परमाणु पनडुब्बियों (US Submarines) को तैनात करने का आदेश दिया।