Oath Ceremony Animal Entry: राष्ट्रपति भवन (rashtrapati bhavan) में रविवार शाम शपथ ग्रहण समारोह (pm modi shapath grahan) का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें कई लोगों ने दावा किया कि जब जेडीएस सांसद एचडी कुमारस्वामी (hd kumaraswamy ) बतौर कैबिनेट मंत्री शपथ लेने जा रहे थे, तभी पीछे राष्ट्रपति भवन की सीढ़ियां के ऊपर से एक ‘बड़ी बिल्ली’ जैसा कोई जानवर ( rashtrapati bhavan leopard ) गुजरता देखा गया. कई लोगों ने दावा किया कि वह ‘रहस्यमयी’ जानवर तेंदुआ था. हालांकि अब दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल (oath ceremony viral video) इस वीडियो पर सफाई दी है.