Vindhyachal Dham Mandir: मंदिर में गुटखा खाते हुए जो अधिकारियों से बात कर रहे हैं…ये हैं पांडा समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष अविनाश मिश्रा… असल में मंदिर के अंदर तंबाकू खाने पर बैन है…लेकिन पांडा समाज की ठसक ऐसी की… मंदिर के अंदर गुटखा तो खा ही रहे है…और जब तंबाकू नियंत्रण टीम ने इनसे जुर्माने की बात की तो… गर्मी शांत करने की बात करने लगे…ये तो वहीं हाल हो गया…चोरी और ऊपर से सीनाजोरी…अविनाश मिश्रा यहीं नहीं रुकते हैं… सरकारी कर्मचारियों को देख लेने की भी धमकी दे रहे हैं… ये पहले पूरा वीडियो देखिए… फिर हमला आपको बताते है… मंदिर के अंदर का नियम क्या है ?
  
  
  
  
  
  