देश में कोरोना संकट के बीच सब्जियों के दाम अब आसमान छूने लगे हैं। पहले प्याज के दामों ने रुलाया था, अब आलू और टमाटर की बारी है। जी हां, हफ्ते भर के अंदर ही आलू और टमाटर की रिटेल कीमतों (Patato tamato Price Hike) में करीब 30 रुपए और 50 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। जिस तेजी से कीमतों में उछाल देखने को मिला है लोगों का कहना है कि ऐसी हालत तो Complete Lockdown में भी नहीं थी।