बुधवार यानी 3 अगस्त को न्याय मंत्रालय ने मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमना को पत्र लिखकर नये सीजेआई के नाम की सिफारिश करने का अनुरोध किया था… पत्र का जवाब देते हुए CJI ने जस्टिस ललित के नाम की सिफारिश की है… अगर जस्टिस ललित भारत के 49वें चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त होते हैं तो उनका कार्यकाल तीन महीने से कम होगा…