उत्तराखंड: बीजेपी ने 33 नेताओं को पार्टी से निकाला, पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 15 फरवरी को होंगे लेकिन चुनाव होने से पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने अपने 33 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है। वहीं इस बड़े बदलाव पर बीजेपी का कहना है कि इन नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला गया है क्योंकि इन नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। इस मामले पर बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष अजय भट्ट

ने कहा कि आने वाले चुनावों में इन नेताओं के पार्टी में रहने या न रहने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। आपको बता दें कि इन नेताओं से पहले करीब 17 नेताओं को भी पार्टी से निकाला जा चुका है। वहीं बीजेपी के बागी उम्मीदवार राज्य की कई सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। इन उम्मीदवारों को पार्टी द्वारा कई बार मनाने की कोशिश की गई लेकिन नाकामी हाथ लगी। दरअसल कांग्रेस के बागी नेताओं को बीजेपी से टिकट देने से कई बीजेपी नेता नाराज हो गए थे और उन्होंने पार्टी से अलग होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि बार-बार नेताओं को पार्टी से निकालने के बाद यह बीजेपी के लिए कितना सही साबित होता है और यह आने वाले चुनावों पर असर डालेगा या नहीं।

और पढ़ें