Uttarkashi Tunnel Rescue Live: दिवाली के दिन से उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग(uttarkashi tunnel) में कैद 41 श्रमिक बाहर निकले की उम्मीद लगाए हैं। उन्हें बाहर निकालने की पूरी कोशिशें हो रही हैं लेकिन हर बार मशीन(auger machine) के आगे बाधा आ रही है। रेस्क्यू(uttarkashi tunnel rescue) का आज 14वां दिन है। सिल्क्यारा छोर से ड्रिलिंग कर रहे बचावकर्मियों और फंसे हुए श्रमिकों के बीच केवल दस मीटर मलबा बचा है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि ऑपरेशन(uttarkashi rescue operation) का यह आखिरी चरण कब पूरा होगा।