उत्तरकाशी के धराली गांव में आई आपदा में लापता लोगों की संख्या को लेकर अभी स्थिति स्पष्टता नहीं है। भटवाड़ी व मुखबा गांव के स्थानीय लोगों की मानें तो धराली गांव में हारदूधु मेले में कई लोग गए थे, लेकिन इनसे संपर्क नहीं हो रहा है।आपदा के दूसरे दिन भी बचाव व राहत कार्य चला। इसमें दो शव ही बरामद हुए। इन्हें मिलाकर मृतकों की संख्या छह हो गई है, लेकिन लापता लोगों की संख्या 15 होने की सूचना है। मौसम साफ होने के बाद बचाव कार्य में तेजी आने पर लापता लोगों के बारे में स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।