Atul Pradhan vs Satish Mahana: उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Vidhan Sabha) में कार्यवाही के दौरान सपा ने खूब हंगामा मचाया. जिसे पहले तो स्पीकर (Satish Mahana) ने शांत करवाने की कोशिश की. फिर सपा विधायक अतुल प्रधान (Atul Pradhan) के व्यवहार से स्पीकर सतीश महाना (Satish Mahana) भड़क उठे. उन्होंने अतुल प्रधान (Atul Pradhan) को बाहर निकालने का आदेश दे दिया.