अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा समाज

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा समाजसेवी संगठन फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन यानि कि FIF पाकिस्तान में छद्म नाम से बैंक खाते खुलवाकर चंदा जुटा रहा है। हमारे सहयोगी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की एक रिसर्च में पता चला है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा FIF को प्रतिबंधित किए जाने के बावजूद संगठन पाकिस्तान में सक्रिय है। UNSC के नियमों के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों को

प्रतिबंधित संगठनों की संपत्ति को जब्त कर लेना होता है। वहीं FIF के फेसबुक पेज से पता चलता है कि इसकी कराची स्थित इकाई से चंदा देने वालों ने सीरिया में की जा रही समाजसेवा की सूचना मांगी है। संस्था को चंदा देने वालों से मैसेज करके बलूचिस्तान वाटर प्रोजेक्ट के लिए भी नकद चंदा मांगा गया है। FIF ने दुबई के एक बैंक की कराची स्थिति शाखा के खाते में पैसे डालने के लिए कहा। वहीं जब इंडियन एक्सप्रेस ने ईमेल से बैंक से इन खातों के बारे में स्पष्टीकरण मांगा तो बैंक ने कोई जवाब नहीं दिया।

और पढ़ें