How is the President of America elected: दुनिया का सबसे ताकतवर देश है अमेरिका… इन दिनों यहां पर राष्ट्रपति का चुनाव चल रहा है… और इस चुनाव पर पूरी दुनिया की नजरें बनी हुई है… क्योंकि इस पद बैठने वाला शख्स अगले चार सालों तक पूरी दुनिया की पॉलिटिक्स बदलने की ताकत रखता है… क्योंकि उसके पास हर वो संसाधन है जो…किसी ताकतवर देश को चाहिए होता है… अमेरिका दुनिया के सबसे बड़े अर्थव्यवस्था का मालिक है, सबसे ज्यादा परमाणु बम है, सबसे ज्यादा आधुनिक हथियार हैं, सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसी है… इतना ही नहीं दुनिया को कंट्रोल करने वाली एजेंसियों पर अमेरिका का एक तरह से मोनोपली है…चाहें वो यूनाइटेड नेशन हो या फिर वर्ल्ड बैंक ही क्यों न हो… अमेरिका का सर्वेसर्वा वहां का राष्ट्रपति होता है…ऐसे में समझ लीजिए इस पद पर बैठने वाला शख्स कितना ताकतवर होता है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में कैसे चुना जाता है अमेरिका का राष्ट्रपति…