Iran US News: खामनेई के जनरल की ट्रंप को ऐसी धमकी, Netanyahu तक ख़ौफ!

रेजाई ने कहा है कि अगर तेहरान पर हमला हुआ तो मिडिल ईस्ट में अमेरिकी सैन्य अड्डों और इज़रायल पर हमला होकर रहेगा.

ईरान विरोध प्रदर्शनों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अयातोल्लाह खामनेई को धमकी दी है कि फिलहाल उनकी टेबल पर सभी विकल्प खुले हैं. इसी बीच, ईरानी जनरल मोहसिन रेजाई ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक बहुत बड़ी धमकी दी है. रेजाई ने कहा है कि अगर तेहरान पर हमला हुआ तो मिडिल ईस्ट में अमेरिकी सैन्य अड्डों और इज़रायल पर हमला होकर रहेगा. ये हमला पिछले साल

जून 2025 में हुए हमलों से कई गुना ज्यादा भीषण होगा. रेजाई ने अपने बयान में कहा कि ट्रंप ने कहा था कि उनके हाथ ट्रिगर पर हैं. हम उनके हाथ और उनकी उंगलियों को काट लेंगे, जो ट्रिगर पर हैं. अमेरिका को सीधी धमकी देते हुए रेजाई ने कहा कि अगर हमारे ऊपर हमला हुआ तो हम युद्धविराम को नहीं मानेंगे. अगर हम आगे बढ़े तो उसमें युद्धविराम के लिए बातचीत की कोई जगह नहीं होगी.

और पढ़ें