Iran US News: खामनेई से लड़ने के लिए इज़रायल के पास नहीं मिसाइलें?

अमेरिका का ईरान पर हमला तय माना जा रहा था, लेकिन अचानक से ट्रंप ने अपने रुख से पलटी मार ली.

ईरन में विरोध-प्रदर्शन के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर हमले की धमकी दी थी. अमेरिका का ईरान पर हमला तय माना जा रहा था, लेकिन अचानक से ट्रंप ने अपने रुख से पलटी मार ली. दरअसल, ट्रंप ने ईरान पर हमला इसलिए रोका क्योंकि, इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्तन्याहू ने ट्रंप से ईरान पर हमला रोकने के लिए कहा था. दरअसल, इज़रायली अधिकारियों ने चेतावनी दी थी

कि ईरान के साथ जून 2025 के टकराव के दौरान इज़रायल के एयर डिफेंस सिस्टम का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हो चुका है, जिसकी वजह से वो थक चुके हैं. ऐसे हालातों में वो ईरानी मिसाइल हमलों का ठीक से सामना नहीं कर पाएंगे. अमेरिका की सीएनएन न्यूज़ एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में ये बात कही है.

और पढ़ें