Sambhal Jama Masjid: संभल हिंसा (sambhal hinsa) में अब तक का सारा अपडेट आपको बताएंगे…संभल का मुद्दा अब संसद तक पहुंच गया है…योगी के लॉ एंड ऑर्डर पर विपक्षी नेताओं ने सवाल खड़े किये हैं…मामला हर पल तूल पकड़ते जा रहा है…और पुलिस प्रशासन दंगाईयों की धरपकड़ करने में जुटा है…समझिए संभल के हाल.रविवार को संभल में कोर्ट के आदेश के बाद… शाही जामा मस्जिद के सर्वे के लिए एक टीम सुबह साढ़े 7 बजे मस्जिद पहुंची…इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई थी…लेकिन सुरक्षा के लिए खड़ी पुलिस के साथ इलाके की उग्र भीड़ सर्वे को लेकर बहसबाजी करने लगी…बस फिर बहस झड़प में बदली…और फिर अचानक छतों से इधर से उधऱ से हर जगह से किया जाने लगा पथराव…जलाई गईं गाड़ियां…आगजनी ही आगजनी…सड़कों पर सिर्फ गूंज उग्र भीड़ की थी…स्क्रीन पर दिख रही तस्वीरें सबकुछ बयां कर रही हैं.