उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है। अलग-अलग जगहों पर मूसलाधार बारिश हो रही है। राज्य की नदियां अब उफान पर हैं। ऐसे में अब बारिश धीरे-धीरे परेशानी का सबब बनती जा रही है। इस बीच मौसम विभाग ने 12 और 13 जुलाई तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है, जिससे कुछ जगहों पर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार से मानसून दोबारा अपने रंग में दिखने लगेगा और अगले तीन से चार दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने के आसार हैं।
