UP Police: यूपी पुलिस का कारनामा DIG के सामने राइफल की नली में डाल दी गोली, देख हंस पड़ेंगे आप

सोशल मीडिया पर संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद पुलिस थाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है… इस वीडियो में बस्ती रेंज डीआईजी आर.के. भारद्वाज एक सब-इंस्पेक्टर की कौशल की जांच कर रहे थे… इस दौरान उन्होंने राइफल में गोली लोड करने और फायर करने को कहा… लेकिन सब इंस्पेक्टर को पता ही नहीं था फायर कैसे करते हैं…