UP Politics: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में चल रही उठापटक पर कांग्रेस के नेता अजय राय नहा कि पंतनगर, रहीम नगर और अबरार नगर पर स्टे हुए हैं ये केवल उपचुनाव के डर के मारे रोका गया है और अध्यापकों के मामले में भी जो निर्णय लिए गए हैं वो चुनाव के डर की वजह से लिए हैं। उन्होंने कहा कि इनके ही मंत्री ने भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं और में समझता हूं ये कोई भी चुनाव नहीं जीत सकते। वहीं उन्होंने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर कहा को “वो दर्द सिराथू वाला है। वे सिराथू में जो चुनाव हार गए थे यह वो दर्द है जो उनके पीछे लगा हुआ है, यह उनके और मुख्यमंत्री के बीच का दर्द है। जो जनता समझ चुकी है और लगातार जनता उसका जवाब दे रही है।
On the ongoing turmoil in the Yogi government of Uttar Pradesh, Congress leader Ajay Rai said that the stay on Pantnagar, Rahim Nagar and Abrar Nagar has been stopped only due to the fear of by-elections and the decisions taken in the case of teachers also. Have taken it because of fear of elections. He said that his own minister is alleging corruption and I think he cannot win any election. On the statement of Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya, he said: