यूपी चुनाव ग्राउंड रिपोर्ट: नोटबंदी से बदलेंगे नतीजे, बीजेपी को फायदा या नुकसान?

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। तीसरे चरण के लिए 19 फरवरी को वोटिंग होगी। परंपरागत मुद्दों से हटकर इस बार चुनाव में एक नया मुद्दा उभरा है- नोटबंदी। पिछले तीन महीनों में देश के हर शख्‍स को इस फैसले का असर महसूस हुआ। कैश की कमी ने उसके चलते लोगों को हुई दिक्‍कतों की वजह से अब यह मुद्दा इतना बड़ा हो गया है

कि चुनाव के परिणाम पर असर डाल सकता है। देश के सबसे ज्‍यादा आबादी वाले प्रदेश में नोटबंदी के चलते लोगों को क्‍या परेशानी हुई और इसका चुनाव में उनके वोट पर कितना असर पड़ेगा, यह जानने के लिए हमने यूपी के सीतापुर, उन्‍नाव, बाराबंकी, कानपुर देहात, लखनऊ और हरदोई के वोटर्स से बात की। नोटबंदी के फैसले के चलते बीजेपी को चुनाव में इसका फायदा मिलेगा या उसे नुकसान सहना पड़ेगा, देखिए लोग क्‍या कहते हैं।

और पढ़ें