UP BY Election 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (up by election) के लिए शुक्रवार से नामांकर किए जाएंगे…13 नवंबर वो तारीख होगी जब इन सीटों पर वोट डाले जाएंगे…नतीजे 23 नवंबर को आएंगे…साथ ही बीजेपी (bjp) ने मतदान को 13 नवंबर से आगे बढ़ाकर 20 नवंबर करने की मांग भी कर रही है…बीजेपी के नेताओं का कहना है कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा स्नान (kartik purnima snan) का त्यौहार और इस वजह से वोटर अपने मत का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.यूपी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन (congress samajwadi gathbandhan) का फॉर्मूला तय हो चुका है…अखिलेश यादव (akhilesh yadav) की पार्टी 8 सीटों पर तो कांग्रेस (congress) 2 सीट पर चुनाव लडने को तैयार है…कुल उत्तर प्रदेश में 10 सीट पर उपचुनाव होने हैं…लेकिन मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हो पाया है.उत्तर प्रदेश की वो 9 सीटें जिन पर उपचुनाव होंगे… खैर,अलीगढ़ ,कटेहरी, अंबेडकरनगर,मीरापुर, मुजफ्फरनगर,सीसामऊ, कानपुर, फूलपुर, प्रयागराज , गाजियाबाद, मझवां, मिर्जापुर, कुंदरकी, मुरादाबाद ,करहल, मैनपुरी
  
  
  
  
  
  