UP Board Topper Interview: इंटरमीडिएट की परीक्षा (up board exam) में अमरोहा की बेटी ने नाम रोशन किया है। छात्रा (up board topper) ने 97.60 प्रतिशत अंक पाकर 12वीं की परीक्षा में उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जिससे परिजनों में खुशी की लहर है। उन्होंने मिठाई खिलाकर छात्रा को बधाई दी है। इस दौरान काजल सिंह (kajal singh) ने बताया की सोशल मीडिया पर नहीं पढ़ाई पर ज्यादा फोकस करें। वीडियो में देखें क्या बोलीं काजल (up board topper interview)