केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में आयोजित CBI Conference 2025 में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत एक मजबूत राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार कानून के शासन को बनाए रखने और देश की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह सम्मेलन “फरार अपराधियों के प्रत्यर्पण: चुनौतियां और रणनीतियां” विषय पर आयोजित किया गया, जिसमें अपराधियों को न्याय के दायरे में लाने के वैश्विक प्रयासों पर चर्चा की गई।