Budget 2024: बजट के विरोध में लोकसभा (Lok Sabha Budget Session) में विपक्ष का भारी हंगामा जारी है। विपक्षी दलों के तमाम नेता हंगामा कर रहे हैं। वहीं राज्यसभा (Rajya Sabha) की भी कार्यवाही शुरू हो चुकी है। इससे पहले विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद भवन परिसर में बजट (Budget 2024) के विरोध में प्रदर्शन किया और इसे भेदभाव पूर्ण बताया। वाईएसआर कांग्रेस (YRSCP) प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) आज नई दिल्ली में एक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे, ताकि राष्ट्र का ध्यान तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के सत्ता में आने के बाद से आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में व्याप्त अराजकता और अराजकता की ओर आकर्षित किया जा सके।