Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) द्वारा केंद्रीय बजट 2024-25 (budget 2024-25) पेश किए जाने पर अकाली शिरोमणि दल की नेता हरसिमरत कौर बादल (harsimrat kaur badal) ने कहा कि, “उम्मीद करती हूँ कि सरकार ने ये बोलकर किसान आंदोलन (kisan andolan) को उठाया था कि उनकी मांगें पूरी की जाएंगी लेकिन अभी तक किसान धरने पर हैं साढ़े तीन साल हो गये तो किसानों का कर्ज माफ़ होना चाहिए और जैसा वादा किया गया था कि एमएसपी (msp) को लीगल गारंटी बनाया जायेगा, मैं उसके बारे में भी उम्मीद करती हूँ. ” | Budget 2024 News