Budget 2024 Highlights: देश में बेरोजगारी (india unemployment rate) की दर 9.2% है। विपक्षी पार्टियों (opposition parties) ने इस वीडियो के जरिए बेरोजगारी पर सवाल उठाए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) ने संसद (parliament) में बजट 2024-25 (budget 2024) पेश कर दिया है, जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी घोषणाएं की गई हैं। कुल 1000 आईटीआई को अपग्रेड किया जाएगा, पाठ्यक्रम सामग्री और डिजाइन को उद्योगों की कौशल आवश्यकताओं के अनुरूप बनाया जाएगा। लेकिन क्या ये सभी शिक्षा से जुडी समस्याओं को दूर कर पाएगा ? | Budget News Live