सोमवार की देर रात यूक्रेन ने रूसी कब्ज़े वाले ज़ापोरीज़िया और खैरसॉन इलाकों पर ड्रोन हमले किए, जिससे इन क्षेत्रों में भारी तबाही हुई और लाखों लोग बिना बिजली के रह गए। स्थानीय रूसी नियुक्त गवर्नरों के मुताबिक, हमलों के चलते कई अहम बिजली सुविधाएं ठप हो गईं।