Ujjain Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन में 12 से 15 साल की बच्ची के मामले(ujjain girl case) में तीन दिन बाद आरोपी ऑटो ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार(ujjain accused arrested) कर लिया है. जांच के दौरान ऑटो में खून के निशान मिले हैं. ऑटो ड्राइवर का नाम भरत सोनी(bharat soni) है. हालांकि, पुलिस(ujjain police) के बयान और दस्तावेजों में कई खामियां नजर आ रही हैं.
