Ujjain Case: हिरासत में नाबालिग का आरोपी | Ujjain News | Shivraj Singh Chouhan | Breaking News

Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन(ujjain case) जिले में 15 साल की दुष्कर्म पीड़िता की मदद के लिए आगे आए पुजारी ने उसका आंखों देखा हाल बताया है। पीड़िता(ujjain girl news) को कपड़े देने और पुलिस को बुलाने के अलावा भी पुजारी ने उसको सहारा दिया और उसकी मदद की। उन्होंने(rahul sharma) बताया कि जब पीड़िता से उनसे मिली तो वह कितनी बुरी और डरावनी हालत(ujjain girl case) में थी।

पीड़िता की मदद करने वाले पुजारी राहुल शर्मा(pujari rahul sharma) उज्जैन शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर बड़नगर रोड स्थित एक आश्रम से जुड़े हैं।

और पढ़ें