‘UFO’ on Imphal Airport Sky: जब सारा देश आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप फाइनल (ICC Cricket World Cup Final) में भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) का मैच देखने में मशगूल था। उस दौरान मणिपुर (Manipur) की राजधानी इंफाल (Imphal) में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की गतिविधियां बढ़ गई थीं। वजह थी इंफाल एयरपोर्ट (Imphal Airport) के आसमान पर एक अनजान उड़ती हुई वस्तु नजर आई। इस अनआइडेंटीफाइड ऑब्जेक्ट (Unidentified Object) के नजर आने के बाद वायुसेना के वायु प्रतिरक्षा प्रणाली यानि एयर डिफेंस सिस्टम (Air Defense System) को सक्रिय कर दिया गया। काफी देर तक एयरपोर्ट में विमानों का आवागमन रुका रहा, जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।